देखें जोशीमठ में धंसती जमीन के चलते बेघर हुए लोगों का आपदा शिविरों में क्या है हाल
Jan 07, 2023, 10:18 AM IST
Joshimath Disaster Camp : चमोली के जोशीमठ में घरों में दरारों और जमीन से फूटते पानी के चलते लोग घरों को छोड़कर आपदा शिविरोंमें शिफ्ट हो गए हैं. आपदा शिविरों में लोग कैसे रह रहे हैं हालात का जायजा लेने के लिए ज़ी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरों पर पहुंची. और हालात का जायजा लिया.