JRD Tata Death Anniversary: टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा के साथ हुआ था कुछ ऐसा, अंग्रजों से बदला लेने के लिए बनवा दिया मुंबई का ताज होटल
May 19, 2022, 07:50 AM IST
जमशेद जी टाटा ने अपना पूरा जीवन चार लक्ष्यों यानी आयरन स्टील कंपनी, विश्व स्तरीय शिक्षा संस्थान, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट और एक यूनिक होटल की स्थापना में लगा दिया. हालांकि उनके जीते जी उनका एक ही लक्ष्य साकार हो सका, जिसे आज दुनिया मुंबई के ताज होटल के नाम से जानती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक पांच सितारा ताज होटल का निर्माण जमशेद जी टाटा ने अंग्रेजों से बदला लेने के लिए किया था. देखें पूरी कहानी क्या है.