Judge Jyotsana Rai Death Case:`मेरी बेटी नहीं कर सकती सुसाइड`, महिला जज महिला जज के पिता ने दर्ज कराया हत्या का केस
Judge Jyotsana Rai Death Case: बदायूं में शनिवार को महिला जज का शव उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. शव पंखे से लटका हुआ था. महिला जज, सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात थीं. अब महिला जज के पिता ने हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस अब हत्या के एंगल से भी जांच करेगी. वीडियो देखें