Viral Video: क्या आपने देखी है-बर्फ में चलने वाली जुगाड़ गाड़ी
Jan 13, 2021, 07:14 AM IST
स्पेन में इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में वहां कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो jaded new yorker नाम के सोशल मीडिया यूजर ने साझा की. इस वीडियो में एक व्यक्ति बर्फ पर सफर के लिए कमाल का जुगाड़ बना रखा है. आप भी देखिए Viral Video-