Viral Video: देखें चूहे पकड़ने का गजब आइडिया, बनाने वाले को सौ तोपों की सलामी
Trending Video: घर, दुकान या दफ्तर में चूहे कहीं भी धावा बोल सकते हैं. अगर आप भी चूहों से परेशान हैं और Rat Killer का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं तो इस वीडियो में चूहे पकड़ने का का शानदार देसी जुगाड़ दिखाया गया है. यह इतना मजेदार है कि चूहा इसमें फंसे बगैर रह ही नहीं सकता है.