Deer vs Lion: अरे..हिरण से डर कर भाग गया जंगल का राजा, देखिए कैसे मिली पटखनी
Jul 31, 2023, 17:37 PM IST
Deer vs Lion: जैसा कि आप हमेशा से पंचतंत्र की कहानियों में सुनते आए हैं कि जंगल में केवल शेर ही शासन करता है. शेर या शेरनी जंगल के किसी भी जानवर का हमला कर अपना शिकार बना सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा हम मोबाइल पर होते हुए देख सकते हैं, लेकिन असल में कभी-कभी शेर या शेरनी को भी मात खानी पड़ती है. शेर या शेरनी को शिकार के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं