Jungle Safari Video: देखिए कैसे अकेले भैंसे ने दो शेरों को दी पटकनी और बचा ली अपनी जान
Oct 19, 2022, 10:09 AM IST
Buffalo Beat Lions Viral Video: कहते हैं जीत उन्हीं की होती है जो हार नहीं मानते और यह वीडियो एक बार फिर इस बात को सार्थक करता दिखता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक भैसा अपनी जान बचाने के लिए दो शेरों से भिड़ा हुआ है. एक शेर ने उसका मुंह पकड़ रखा है और दूसरे शेर ने उसका पैर, लेकिन भैंसा हार नहीं मानता और आखिरकार उनसे छूटकर अपनी जान बचा लेता है.