इंजीनियर और डॉक्टरों के परिवार से निकली सुंदरियां, लीक से हटकर हासिल किया मुकाम
Apr 27, 2023, 10:45 AM IST
मिसेज इंडिया की फाउंडर एंड डायरेक्टर दीपाली फडनिस और क्लासिक मिसेज इंडिया की विनर ज्योति अरोरा ऐसी मिसाल हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग, कारपोरेट सेक्टर को छोड़कर सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतकर बड़ा मुकाम हासिल किया. दीपाली ने मिसेज एशिया इंटरनेशनल का खिताब 2012 में जीता था. जबकि ज्योति अरोरा एक टैरो कार्ड रीडर भी हैं.