Kabab Cotroversy: बनारस का कबाब मुग़लों का झूठ ! जानें अब `कबाब` पर कहां छिड़ा `दंगल`?
Kabab Cotroversy: अब खाना भी हिंदू और मुसलमान हो गया है. अभी तक लोग शाकाहारी और मांसाहारी में बंटे थे, लेकिन अब मुगलाई बनाम बनारसी का बहस छिड़ गई है. दरअसल, कबाब को लेकर एक हैरान करने वाली रिसर्च सामने आई है. वाराणसी के रहने वाले वर्तुल सिंह ने अपनी किताब में कबाब को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे लेकर एक अनोखी बहस शुरु हो गई है. जानिए काशी या मुगल - किसका है कबाब?