Pigeon viral video: कबूतर ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बता रहे हैं इसे टाइगर श्रॉफ का पालतू!
Jan 25, 2023, 21:18 PM IST
Pigeon viral video: सोशल मीडिया पर कबूतर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कबूतर करतब करते नजर आ रहा है. कबूतर की इस कलाबाजी को देखकर यूजर्स इसे जैकीचैन और टाइगर श्रॉफ से कम्पेयर कर रहे हैं. यूजर्स वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं.