Ballia News: बलिया महोत्सव में गूंजे कैलाश खेर के सुर, कार्यक्रम के बाद सनातन विरोधियों पर साधा निशाना
Ballia Mahotsav: बलिया के स्थापना दिवस पर आयोजित बलिया महोत्सव में अपने सुरों से समां बांधने वाले पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने सनातन विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। कैलाश खेर ने कहा कि इस पृथ्वी पर आंख सभी को मिली हैं पर दृष्टि सबको नहीं मिली. लिहाजा कुछ लोग आंख के होते हुए अंधे हैं और दिमाग के होते हुए बददिमाग है. ऐसी दुनिया में आपको स्वयं को सुधारना पड़ेगा.