कैलाश खेर ने खास बातचीत में शेयर किया अपने नये गाने `हे राम` का दिलचस्प वाकया
Kailash Kher Interview on Hey Ram: मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर का नया गाना हे राम भी बीते दिनों रिलीज हुए राम भजनों की कतार में लगातार आगे बढ़ रहा है. एक खास इंटरव्यूर में कैलाश खेर ने बताया कि भगवान श्रीराम का उनके लिए क्या अर्थ है....साथ ही उन्होंने इस गाने की मेकिंग को लेकर दिलचस्प वाकया भी दर्शकों को बताया.