Good News: कबाड़ी ने मंदिर-वृद्धाश्रम को दिए 35 लाख, फकीरचंद कैसे बना अमीरों के लिए मिसाल
Jun 25, 2023, 18:54 PM IST
कैथल में देने वाले व्यक्ति फकीरचन्द अपना दिल रत्न टाटा से भी बड़ा रखते हैंऔर अपनी 90 प्रतिशत कमाई दान में दे देते हैं .आज जब कोई एक रुपया अपनी कमाई का नही छोड़ता और ये इंसान 90 प्रतिशत हिस्सा दान में देकर सिर्फ अपने लिए 10 प्रतिशत कमाई ही जोड़ते हैं. ऐसी में आइए खुद जानते हैं इस मामले में क्या कहना है फकीर चंद का