Bhojpuri Song 2022: Kajal Raghwani ने कहा किसने `चुम्मा ले लेके गाल लाले लाल कर दिया`, वीडियो वायरल
Aug 26, 2022, 02:36 AM IST
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है. गाने में काजल, प्रदीप पांडे से शिकायत करती नजर आ रही हैं. जवाब में प्रदीप पांडे कहते हैं कि 'पहले रात में हीं सैयां ने बवाल कर दिया, चुम्मा ले लेके गाल लाले लाल कर दिया'. ये रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बता दें कि काजल राघवानी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. देखें वीडियो...