कजरारे कजरारे पर वकील ने लूट ली महफिल, ऐश्वर्या राय जैसे कमर लचकाने का वीडियो वायरल
Mar 27, 2023, 12:18 PM IST
Kajrare Kajrare Dance Video : कजरारे कजरारे गाने पर वकीलों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. एक वकील नेऐश्वर्या को फेल कर दिया स्टेप्स में. उसने हूबहू ऐश्ववर्या राय जैसा डांस कर दिखाया. सभी साथी वकील उसका हौसला बढ़ाते रहे. कुछ महिला वकीलों ने भी दिया साथ. वीडियो की लोकेशन और पहचान की पुष्टि नहीं.