सुनिए: नवरात्रि में 9 शक्ति पीठों की कहानी- यहां गिरी थीं मां सती के दाएं पैर की चार अंगुलियां
Apr 13, 2021, 09:29 AM IST
नवरात्रि के पावन दिनों में zeeupuk आपके लिए लाया है हर रोज एक शक्तिपीठ की कहानी. कालीघाट काली मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. हिंदू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आए. आप भी देखिए भक्ति और आराधना से भरा ये वीडियो