कालिया बंदर को उम्रकैद, 314 किलोमीटर दूर कानपुर लाया गया, देखें VIDEO
Nov 25, 2022, 16:27 PM IST
मिर्जापुर से पकड़कर कानपुर लाए गए कालिया बंदर (Kalia Bandar) को उम्रकैद होगी. इस बंदर (Monkey) ने 5 साल में 250 से ज्यादा महिलाओं, बच्चों को निशाना बनाया था. देखिए कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) लाया गया ये बंदर.