Ayodhya viral: राम की भक्ति रंगी नजर आई कंगना, खूब लगाए `जय श्री राम` के नारे
Jan 23, 2024, 00:00 AM IST
Ayodhya viral: रामलला अपने नवनिर्मित भवन में पहुंच चुके है. अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके कंगना रणावत अयोध्या पहुंची थी. अभिनेत्री पूरी तरह से राम भक्ति में लीन थ.कंगना ने खूब "जय श्री राम" के नारे लगाए है. इसका एख वीडियो भी सामने आया है.