Kannauj: कन्नौज में घायल मिली12 साल की लड़की को पुलिस ऑफिसर अपने हाथों में उठाकर अस्पताल पहुंचा, पुलिस वाले की तत्परता की हो रही तारीफ
Oct 25, 2022, 11:44 AM IST
Kannauj 12 Year Old Girl News: कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका मिट्टी की गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी. रविवार की शाम बालिका खून से लथपथ बदहवास हालत में डाक बंगला गेस्ट हाउस को पीछे पड़ी मिली. बालिका के साथ दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान चौकी इंचार्ज खुद अपने हाथों में लड़की को उठाकर अस्पताल के लिए भागते नजर आए. घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाने के लिए चौकी इंचार्ज की यह तत्पर्ता देख, सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. और यह वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है.