बैंक लॉकर में टमाटर जमा करान पहुंचा सपा नेता, कन्नौज में महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन, देखें Video
Thu, 03 Aug 2023-7:45 pm,
Kannauj SP Leader Video: कन्नौज में महंगाई के विरोध में सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां सपा के पूर्व लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. सपा नेता टमाटर से भरी टोकरी लेकर बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर से टमाटरों को बैंक के लॉकर में जमा करने की बात कही. मैनेजर के मना करने पर सपा नेता टमाटर से भरी टोकरी छोड़कर वापस चला गया. यह पूरा मामला छिबरामऊ कस्बे का है.