Kanpur Accident: सड़क किनारे सो रहे गरीब के लिए काल बनकर आया कार वाला, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
Kanpur Accident CCTV Video: कानपुर में रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र में एक कार वाले ने सड़क किनारे छांव में सो रहे एक गरीब के ऊपर कार चढ़ा दी. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो देखकर लगता है कि कार चालक या तो अनाड़ी था या फिर उसने जानबूझकर गरीब आदमी पर कार चढ़ा दी.