Kanpur ACP Viral Video: पान की दुकान के मालिक को ACP ने लगाई जबरदस्त फटकार, वीडियो वायरल
May 05, 2022, 19:49 PM IST
कानपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी आगबबूला दिखाई दे रहे हैं. दरअसल वजह ये है कि वीवीआईपी इलाके में एक पान की दुकान देर रात तक खुली हुई थी, जो आसपास के लोगों और महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी...जिसके बाद शिकायत मिलते ही एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे ने एक्शन मोड में आते हुए दुकानदार को कड़ी हिदायत दी. हिदायत भी हल्की फुल्की नहीं यह हिदायत दी कि आपको आखरी मौका दिया जा रहा है, अगर अब गलती हुई तो जेल की सलाखों के पीछे दिखाई दोगे