Kanpur News: सफेद गिद्ध के बाद अब कानपुर में मिला ये अनोखा जीव, देखने वालों की उमड़ी भीड़
कानपुर के उचटी गांव में एक सफेद प्रजाति का उल्लू मिला है. ये उल्लू कौवों के नोचने से घायल है. सरन दीप सिंह ने इसकी जान बचा ली है. मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वहीं इस उल्लू को देखने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र का ये मामला है.