Kanpur: चार्टर्ड फ्लाइट का इंजन फेल होने से 4 घंटे फंसे रहे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के क्रिकेटर, मचा हडकंप
Sep 16, 2022, 20:54 PM IST
यूपी के कानपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों को लेकर इंदौर की उड़ान भरने जा रहे चार्टर्ड फ्लाइट का इंजन फेल हो गया. इससे क्रिकेटर परेशान हुए. वहीं इस कारण मुंबई से कानपुर में लैंड करने वाली फ्लाइट को रनवे में उतरने की जगह नहीं मिली. विमान कई घंटे तक हवा में घूमता रहा, जब तक चार्टर्ड फ्लाइट के यात्रियों को प्लेन से उतारा नहीं गया और रनवे को खाली नहीं कराया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कानपुर एयरपोर्ट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के लीजेंड खिलाड़ियों को इंदौर ले जाने के लिए पहुंचा चार्टर्ड विमान का इंजन फेल हो गया. इससे तकरीबन साढे 4 घंटे तक खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ एयरपोर्ट पर फंसा रहा. इसका अंजाम मुंबई से कानपुर आने वाले विमान पर भी पड़ा, जो काफी देर तक एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सका.इसी फ्लाइट से यात्रियों को मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई तो यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक. चार्टर्ड फ्लाइट का इंजन फेल होने से क्रिकेट खिलाड़ियों को मुंबई जाने वाले विमान से इंदौर भेजे जाने की तैयारी है. देखें वीडियो...