Kanpur Bawal News: जुमे की नमाज के बाद कानपुर में दो गुटों के बीच भारी पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायर कर हालात पर पाया काबू
Jun 04, 2022, 01:23 AM IST
पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद कानपुर की सड़कें शुक्रवार को ईंट पत्थरों से अटी दिखाई दीं. नई सड़क इलाके में बाजार बंदी को लेकर जुमे की नमाज के बाद कई घंटों तक बवाल हुआ. यतीमखाना क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए,और दोनों तरफ से पथराव हुआ, कई राउंड फायर हुए और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. बवाल की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज और हवाई फायर किए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया, लेकिन स्थित अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.