पुलिस चौकी से बस 100 मीटर की दूरी पर बाइकर ने खेला `खतरनाक खेल`
Jan 27, 2023, 09:00 AM IST
Kanpur Viral Video: कानपुर के गंगा बैराज पर बाइकर के स्टंट करने का एक और वीडियो सामने आया है. 26 जनवरी को जब लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर घूमने निकले तो एक बाइकर वहां स्टंट करता नजर आया. लोगों ने उसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. बता दें कि गंगा बैराज से केवल 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी है.