Kanpur News: भाजपा नेता ने समर्थकों समेत टोल प्लाजा पर की गुंडई, वीडियो वायरल
Kanpur BJP Leader Viral Video: कानपुर में भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह की गुंडई का वीडियो सामने आया है. यहं कानपुर से अकबरपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बने टोल टैक्स बूथ पर जब उन्हें टोल के लिए रोका गया तो उनके आदमियों ने टोल का बेरिकेड तोड़ दिया. जिसके बाद जीत प्रताप और उनके काफिले की अन्य गाड़ियां बगैर टोल दिए ही वहां से निकलीं.