Kanpur viral Video: बुलेट पर बमबाजी, सड़कों पर दहशत: कानपुर में बाइक गैंग का आतंक
Kanpur viral Video: कानपुर के चकेरी थाने क्षेत्र में एक दिन, सड़कों पर अचानक एक बाइक गैंग का धमाकेदार प्रवेश हुआ. लगभग 50 युवक, दो दर्जन बाइकों पर सवार, ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर अपनी धाक जमा रहे थे. बिना हेलमेट के, ये युवक स्टंट करते हुए बाइक को लहराते हुए चला रहे थे, और इसी के साथ पटाखे और बम फोड़कर दहशत फैला रहे थे. आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई, और कुछ युवक इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहे थे, सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए. वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.