नन्हीं बच्ची को पड़ोसी ने कार से रौंदा, सड़क पर सामने बैठी मासूम को नहीं देखा, वीडियो वायरल
kanpur car accident video: घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोसी ने कार से रौंदा. कानपुर के बर्रा सात में घर के बाहर खेल रही थी बच्ची. हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. कार को बैक करके लेकर आया था पड़ोसी. गाड़ी चलाते वक्त कहीं और देखने का अंदेशा. बाइक वाले ने लड़की को देखा पर कार वाले ने कुचला.