बिटिया अधिकारी बनेगी, बेटी होने निराश परिजनों को सीडीओ ने दी सीख, देखें Video
Kanpur CDO on Girl child Born Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो सामने आया है. यहां बेटी होने पर निराश खड़ी मां और दादी से सीडीओ सौम्या बोलीं खुश रहिए बिटिया अधिकारी बन कर नाम रोशन करेगी, यह भी सीडीओ बनकर कही जांच करेगी. बिटिया को पढ़ाइए-लिखाइए. यह विडियो कानपूर देहात का है.