Kanpur Clash Accused: कानपुर बवाल के एक आरोपी का निकला सपा से कनेक्शन, लेकिन पार्टी ने किया इंकार
Jun 05, 2022, 20:18 PM IST
कानपुर के बेकनगंज में हुई हिंसा के मामले में सपा कनेक्शन की बात सामने आ रही है. कानपुर हिंसा के आरोप में जिन 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें एक नाम निजाम कुरेशी का भी है. स्क्रीन पर दिखाई दे रहा निजाम कुरैशी नाम का ये शख्स ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेशी एक्शन कमेटी का जिलाध्यक्ष है. और कानपुर में बंद का ऐलान करने वाली संस्थाओं में से एक ऑल इंडिया जमीअतुल भी थी. और अब आप सोच रहे होंगे कि इस सब में सपा का नाम कहां से आ गया ...तो यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि निजाम कुरैशी खुद को सपा का महानगर सचिव भी बताता था.ऐसे तमाम तस्वीरें और तथ्य हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि निजाम कुरैशी का सपा से बड़ा संबंध है.