Kanpur Violence Eye Witness: तैयारी से निकले थे कानपुर में बवाल करने वाले, नाम पूछकर बना रहे थे निशाना
Jun 04, 2022, 16:05 PM IST
कानपुर के कई इलाकों में जुमे के नमाज के बाद जो बवाल हुआ वह अप्रत्याशित नहीं था, वह पूरी तरह से पूर्व नियोजित था. यह सच्चाई बताई है उपद्रवियों के हमले में घायल हुए लोग और उनके परिवारों ने. चश्मदीदों ने बताया कि उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ सड़कों पर निकले थे. उनके पास असलाह और पत्थर थे और नाम पूछ-पूछकर लोगों पर हमला कर रहे थे. देखिये ज़ी मीडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.