Video: गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने चालक समेत फैमली को पीटा
Aug 13, 2022, 02:45 AM IST
कानपुर: बर्रा बाईपास पारस गार्डन हाइवे पर दबंगों ने मामूली बात पर एक परिवार को पीट दिया. दंबगों ने कार चालक समेत फैमली के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि यह विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ. दबंगों ने अपने कई साथियों को बुला कर महिलाओं और बच्चों से मारपीट की. पीड़ित महिला ने 112 पर दी सूचना. इसके बाद राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए दबंगों को दौड़ाया. जानकारी के मुताबिक हाइवे पर रक्षाबंधन के त्योहार पर दबंगों ने की मारपीट पुलिस अनजान बनी रही. यह घटना बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा बाईपास की बताई जा रही है .