Watch Video: पिता और पुत्र के आपसी विवाद के बाद हुई फायरिंग
Jun 20, 2022, 01:18 AM IST
कानपुर के श्याम नगर इलाके में पिता और पुत्र के आपसी विवाद के बाद फायरिंग हो गई. इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की. तभी आरोपी ने की फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान सिपाही के पैर में छर्रे लग गए. जिससे सिपाही घायल हो गया. आपको बता दें कि पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर इलाके का है. दरअसल, पिता-पुत्र के बीच बीते चार महीने से विवाद चल रहा था. रविवार को पिता-पुत्र के बीच झगड़ा शुरू हुआ. पिता ने अपने डबल बैरल बंदूक से बहु और बेटे पर फायरिंग शुरू कर दी. बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंजी पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो बुजुर्ग ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. वारदात के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. देखें वीडियो...