Kanpur Viral Video:150 लौंडे बुलाकर औकात दिखाऊंगा, कनपुरिया पुलिसवाले के ड्रामे का वीडियो वायरल
Kanpur Viral Video: कानपुर के एक हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ये पुलिसकर्मी दावा कर रहा है कि उनके दादा ने 2500 मर्डर किए हैं. 150 लौंडे बुलाकर सबक सिखाने की बात कही.कानपुर के नर्वल का बताया जा रहा है वीडियो.कानपुर कमिश्नर के संज्ञान में आया वीडियो