UP Police: सुनो सरकार! खौफ के साए में जी रही खाकी, क्या इस चौकी का रास्ता भूल गए साहब?
Nov 05, 2022, 23:45 PM IST
उत्तर प्रदेश योगी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है. अपराधियों की खैर-खाजामत करने और जनता को सुरक्षा करने वाली यूपी पुलिस खुद डर के साए में ड्यूटी रही हैं. मामला यूपी के कानपुर देहात का है, जहां चौकी में खाकी वर्दी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रही है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के कई थानों का पुनर्निर्माण हुआ है. इसके अलावा कई थानों को दोबारा रिनोवेट किया गया, लेकिन अधिकारी अकबरपुर कोतवाली की बारा पुलिस चौकी को मानो भूल ही गए. आपको बता दें कि कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली थाने की बारा पुलिस चौकी हादसे को न्योता दे रही है. पुलिस चौकी का भवन काफी पुराना होने की वजह से जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. इतना ही नही तेज बारिश में भवन के भरभराकर गिरने की आशंका बनी हुई है. पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं. जब जी मीडिया की टीम ने बारा पुलिस चौकी का जायजा लिया, तो पुलिस चौकी के छतें दिल दहला देने वाली नजर आई. बताया जा रहा है कि मात्र तेज हवा के झोंके से कई दीवारें धराशाई हो सकती हैं. देखें वीडियो...