Video: पहले पति खोया, सदमे में बेटी की मौत अब बेटा हुआ लापता, सुनिए सिस्टम से हारी इस बेबस बुजुर्ग मां की कहानी
Nov 09, 2022, 12:00 PM IST
कानपुर देहात/आलोक त्रिपाठी:अपने लापता बेटे की तलाश के लिए एक मां दर-दर की ठोकरें खा रही है. पुलिस और प्रशासन आंखें और कान बंद किए हुए है. बुजुर्ग मां अब पुलिस से गुहार लगाकर थक चुकी है. पीड़ित मां का कहना है कि उसका इकलौता बेटा वापस जरूर आएगा. सुनिए महिला की कहानी..