अस्पताल की ये कैसी व्यवस्था, जिसके पास बर्तन नहीं उसे नहीं मिलेगा खाना!
Nov 20, 2022, 19:56 PM IST
Kanpur Dehat Viral Video: कानपुर देहात के जिला अस्पताल से अव्यवस्थाओं की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. कहीं अस्पताल में बेड़ नहीं होता को कभी मरीज को खुद ही खुद को ड्रीप लगाना होता है.... अब एक और वीडियो सामने आई है जिसके बाद जिला अस्पताल एक बार फिर सूर्खियों में आ गया है....