Kanpur News: जब दहेज के लिए ससुराल किया प्रताड़ित, फिर पिता ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो
Kanpur Father Daughter News: कानपुर के एक पिता ने पूरे समाज के सामने मिशाल पेश की है. बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिता बैंड-बाजा के साथ वापस घर ले आए. युवती जो चुनरी पहन कर ससुराल गई थी उसे ससुराल के गेट पर बांध दिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.