Video: कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 25 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Oct 01, 2022, 22:54 PM IST
Kanpur Accident: कानपुर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्ऱॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक 25 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है. श्रद्धालु चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस गांव कोरथा जा रहे थे. घटना साढ़े कस्बे के गौशाला के पास की है. घटना पर सीएम योगी, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री ने दुख जताया है.