Kanpur Human Trafficking Case: नौकरी का झांसा दे भिखारी गैंग को बेचा, हाथ-पैर तोड़ आंखें फोड़कर मंगवाई भीख, जानें खौफ़नाक दास्तां
Nov 04, 2022, 12:10 PM IST
Kanpur human Trafficking Case: कानपुर में मानव तस्करी का बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. यहां नौकरी की तलाश में घूम रहा युवक मानव तस्कर गिरोह का शिकार बन गया. 6 महीने पहले नौबस्ता के रहने वाले सुरेश मांझी को उसके परिचित ने पहले झकरकटी पुल के नीचे बंधक बनाया, जिसके बाद पीट-पीटकर हाथ पैर की उंगलियां तोड़ दी. इतना ही नहीं आंखों में केमिकल डालकर अंधा कर दिया और उसके बाद उसे दिल्ली के एक भिखारी गैंग को सत्तर हजार रूपए में बेच दिया. वहां यातनाओं से सुरेश की तबीयत खराब हुई तो गैंग के लीडर ने उसे 2 महीने पहले कानपुर के विजय को बेच दिया. आरोपी विजय उससे शहर में भीख मंगवा रहा था. मामले की जानकारी किसी तरह से क्षेत्रीय पार्षद को मिली तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की तहरीर दी.