`मेरी CBI जांच करा लीजिए योगी जी, पुलिस गलत कर रही है`-इरफान सोलंकी की वीडियो में मार्मिक अपील
Dec 03, 2022, 08:45 AM IST
कानपुर/श्याम जी तिवारी: कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं, ''मेरी CBI जांच करा लीजिए योगी जी जिससे हकीकत सामने आ जाए. आप प्रदेश के मुखिया हैं। आपने उस महिला की बात सुनी और जांच के आदेश दिए, लेकिन जांच गलत हो रही है। मेरी भी बात सुन लीजिए.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी ग्यारह विधायको शुक्रिया अदा किया. इरफान सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के आवास पर सरेंडर किया. पुलिस ने दोनों को विशेष न्यायाधीश MP-MLA की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इरफान और रिजवान की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.