आलोक और ज्योति मौर्या के बाद कानपुर से एक और मामला, नौकरी लगते ही मैडम के बदले तेवर, देखें Video
Jul 08, 2023, 17:09 PM IST
Kanpur Savita Maurya Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर से ज्योति मौर्य पार्ट-2 का मामला सामने आया है. बताय जा रहा है यहां पति ने मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. पढ़ाई पूरी होने के बाद पत्नी की नौकरी भी लगवाई. नौकरी लगने के बाद पत्नी के सुर बदल गए. पत्नी पति से बोली कि तुम काले हो तुम्हारा स्टेटस हमसे नहीं मिलता. बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य के बाद कानपुर का यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.