Kanpur Karauli Baba: मारपीट के आरोप में केस दर्ज होने पर करौली बाबा ने दी सफाई, जानें क्या है पूरा मामला
Karauli Sarkar Baba of Kanpur: कानपुर में करौली आश्रम में डॉक्टर से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के मामले में FIR के बाद संतोष भदौरिया उर्फ करौली सरकार के मुकदमों की लिस्ट वायरल हो रही है. साल 1992 से 95 के बीच उनके ऊपर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं अब दोबारा विवादों में आने पर करौली सरकार बाबा ने पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है. ऐसी कोई घटना आश्रम में हुई ही नहीं है. मुकदमा लिखवाने वाला शख्स उन्हें उकसा रहा था.