WATCH: बिजली के तार से चिपक गई गर्दन, जल कर गिरा नीचे तो धड़ से अलग हो गया सिर
Tue, 05 Sep 2023-3:11 pm,
Kanpur Electrocution Video:उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया. कंस्ट्रक्शन के दौरान एक मजदूर बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. काफी देर तक मजदूर का शरीर तार के चपेट में रहा और जलता रहा. गर्दन के पूरी तरह से जल जाने के बाद मजदूर ऊपर से नीचे गिरा तो गर्दन धड़ से अलग हो गई. दिल दहला देने वाली ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.