Video: कानपुर की `रिवॉल्वर दादी` का नया अंदाज वायरल, बुलडोजर पर सवार हो निकाली तिरंगा रैली
Kanpur Tiranga Rally: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे अपने दबंग अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इसलिए उन्हें रिवॉल्वर दादी भी कहा जाता है. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बुधवार को प्रमिला पांडे ने कानपुर में बुलडोजर पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें कई बड़े नेता भी शरीक हुए.