Video: `बुद्धू समझता है, हट जाओ, हट...`, अधिकारियों पर क्यों फूटा रिवॉल्वर वाली चाची का गुस्सा?
Video: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गुस्से में एक अधिकारी पर फाइल फेंकती नजर आ रही हैं. साथ ही साथ अभियंताओं को फटकार लगाती भी दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि 'ये अधिकारी क्या मुझे बुद्धू समझता है. हट जाओ यहां से. दरअसल, कानपुर नगर निगम ऑफिस में मेयर प्रमिला पांडेय नाला सफाई एवं अन्य विषयों पर अधिकारियों की बैठक ले रही थीं. नाला सफाई में लापरवाही को लेकर मेयर ने बैठक के दौरान लापरवाही पर नाराजगी जताई. इस बीच जोन-3 के अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर ने गुस्से में वो फाइल ही फेंक दी. वीडियो देखें