Kanpur MMS Case: MMS कांड का शिकार हो जाएं तो सोशल और पोर्न साइट से ऐसे हटवा सकते हैं निजी वीडियो

Fri, 30 Sep 2022-7:54 pm,

How to Remove or Delete MMS from Social Sites: पंजाब के Mohali MMS कांड के बाद अब Kanpur Girls Hostel का MMS Kand सुर्खियों में है. मोहाली में Chandigarh University की छात्राओं के नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की खबरें सामने आई थीं, तो वहीं कानपुर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. कानपुर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जैसा कि अक्सर इस तरह के मामलों में जब MMS Leak होते हैं तो उन्हें कुछ गलत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है, जिससे अक्सर Private MMS वायरल हो जाते हैं. इस खास वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप पोर्न या सोशल साइट से Private MMS या Pictures हटवा या डिलीट करवा सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link