Sharabi Monkey: बंदर पर चढ़ी शराब की सनक, देसी शराब के ठेके के बाहर मार रहा पैग पर पैग
Sharabi Monkey: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बंदर की एक बेहद चौंकाने वाली वीडियो सामने आई. यहां एक बंदर शराब के ठेके के बाहर बैठकर पैग-पर-पैग लगाए जा रहा था. बताया जा रहा है कि बंदर शराब का शौकिन है इसलिए ठेके के बाहर आता है. देखिए ये वीडियो.