`रिवॉल्वर दीदी` प्रमिला पांडेय फिर बनीं कानपुर की मेयर, नगर निगम में बीजेपी ने बनाया 30 साल का रिकॉर्ड
May 13, 2023, 16:36 PM IST
Kanpur Nagar Nigam Chunav Results 2023: कानपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 30 साल की जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. 'रिवॉल्वर दीदी' के नाम से मशहूर प्रमिला पांडेय फिर कानपुर की मेयर बनी हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वदी सपा की वंदना बाजपेयी को हराया है.